ड्यूटी से घर लौट रही नर्स से छेडख़ानी,तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
शंकरगढ़,प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग)
ड्यूटी से घर लौट रही एक नर्स के साथ छेडख़ानी का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना दो माह पुरानी है।मंगलवार को इस मामले में पीड़िता ने शंकरगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ड्यूटी से घर लौट रही एक नर्स के साथ छेडख़ानी का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना दो माह पुरानी है।मंगलवार को इस मामले में पीड़िता ने शंकरगढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो लोगों को नामजद करते हुए सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर गांव की एक महिला एक निजी अस्पताल में बतौर नर्स कार्य करती है। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उक्त नर्स बीते 14 मई को ड्यूटी से घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में तालापार के पास दो लोगों ने उसे रोका और उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसका कपड़ा फाड़ दिया। उसे एकांत में ले गए और उसके साथ छेडख़ानी की।
पुलिस को तहरीर देते हुए उक्त नर्स ने बताया कि उक्त घटना के बाद वह किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। लोकलाज के भय से वह अभी तक थाने नहीं आई थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा 341, 346, 354ख, 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही सभी आरोपी धरे जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें