नंदी की अध्यक्षता में विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा बैठक तहसील मऊ सभागार में हुई संपन्न


 उत्तम शुक्ला

 चित्रकूट ब्यूरो: (स्वतंत्र प्रयाग): जनपद प्रभारी, मंत्री नागरिक उड्डयन, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग उत्तर प्रदेश सरकार नंद गोपाल गुप्ता नंदी की अध्यक्षता में व राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय तथा मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला की उपस्थिति में कानून व्यवस्था एवं विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, नीति आयोग के बिंदुओं,कोविड नियंत्रण आदि विभिन्न बिंदुओं की की समीक्षा बैठक तहसील मऊ के सभागार में संपन्न हुई। प्रभारी मंत्री ने समस्त जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियो से कहा कि इस बैठक में प्रतिभाग करने के लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। इस बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कई बिंदुओं पर त्वरित कार्य कराए जाने के लिए कहा है। उप जिलाधिकारियों से कहा कि जमीन के जो भी मामले हैं उन्हें त्वरित निस्तारण करें। हमारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य होना चाहिए। आप लोगों को एक अच्छा माहौल मिला है। जनपद चित्रकूट में भी आपको अच्छे मुखिया जिलाधिकारी मिले हैं। इनकी कार्यशैली अच्छी है। जनपद में अच्छे जनप्रतिनिधि भी हैं, जिनका भी आप लोगों को सहयोग मिल रहा है। कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इस प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी कैसे पहुंचे इस पर कार्य किया जा रहा है। पूरी जिम्मेदारी के साथ आप लोग कार्य करें, किसी कार्य में फॉर्मेलिटी नहीं होना चाहिए। बैठकों में सभी अधिकारी सूचनाओं सहित बैठे, ताकि उसकी जानकारी हो सके। कहा कि हम लोग नहीं चाहते कि आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही हो। कुछ विकास कार्यों के निर्माण कार्य कई वर्षों से पूर्ण नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल पूर्ण करा दें। कहा कि आप लोगों द्वारा यह यह ध्यान दिया जाय कि जो माह जून में कार्य पूर्ण हो और माह जुलाई में कितने कार्य पूर्ण होंगे उसका भी एक अलग से विवरण बनाया जाए। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि 50 लाख रुपए से ऊपर के जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें एक टीम बनाकर जांच कराएं तथा कुछ कार्य माह में रैंडम चेकिंग आप भी करें तो निश्चित रूप से कार्य में बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई अच्छी तरह से कराया जाय। जो सफाई कर्मी गांव में कार्य नहीं कर रहे हो तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। कहा कि स्वच्छता हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की मुख्यधारा पर है। जिन कार्यों के लिए जमीन चिन्हित करना है वह तत्काल कर ले। उन्होंने जिलाधिकारी से यह भी कहा कि जिन योजनाओं के बैंकों में ऋण हेतु लाभार्थियों के आवेदन पत्र लंबित हैं उसके लिए बैंक अधिकारियों तथा लाभार्थियों के साथ एक बैठक करें, ताकि उन्हें लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने संबंधित योजनाओं के विभागों के अधिकारियों को भी कहा कि आप लोग जो आवेदन पत्र बैंकों को भेजते हैं अगर बैंकों द्वारा स्वीकृत नहीं किए जाते हैं उसके लिए पत्राचार भी करें और आप लोग स्वयं बैंकों से संपर्क कर अधिक से अधिक आवेदन पत्रों का निस्तारण करा कर लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए, ताकि वह लोग रोजगार से जुड़ सके तभी सरकार की मंशा पूरी होगी। प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कन्या सुमंगला योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में है। इसमें लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम है। जिलाधिकारी से कहा कि जिला प्रोबेशन अधिकारी का स्पष्टीकरण लिया जाए कि क्यों नहीं प्रगति हुई है। एक जनपद, एक उत्पाद तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के जो आवेदन पत्र लंबित है उन्हें तत्काल निस्तारित कराए जाएं। विद्यालयों के ऑपरेशन कायाकल्प पर कहा कि यह जनपद नीति आयोग में चयनित है फिर भी 14 पैरामीटर्स के कार्य अभी तक विद्यालयों में पूर्ण नही है। इस पर तत्काल कार्य कराए जाएं।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि सेतुओ के निर्माण कार्यों पर तेजी लाने हेतु शासन से जो समय सीमा तय की गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाएं। नई सड़कों के निर्माण की समीक्षा पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन सड़कों की धनराशि स्वीकृत हो गई है, उनके कार्य पूर्ण करा लें। शेष सड़कों का निर्माण कराया जाए । माननीय राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने अधिशासी अभियंता आवास विकास को निर्देश दिए कि जो बस स्टॉप चित्रकूट में डिपो बनना है, उस पर क्या कार्रवाई हुई है, अवगत कराएं। सीएनडीएस के अधिकारियों को निर्देश दिए विकास भवन का जो कार्य शेष है उसमें तेजी से कार्य कराया जाए। उन्होंने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि जनपद में जो विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें शासन द्वारा तय समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।

माननीय विधायक मानिकपुर आनंद शुक्ला ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा के नाम के आगे अगरहुंडा भी लिखा जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि ग्राम पंचायतों में जो हैंडपंप रिबोर किए जाते हैं उसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए तथा सामुदायिक शौचालय व पंचायत भवनों के निर्माण जो शेष है उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें तथा जिन लोगों की समस्याएं प्राप्त होती हैं उनका समय बद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं ताकि उस पीड़ित व्यक्ति को लाभ मिल सके।

प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल से विभिन्न बिंदुओं की जानकारी की तथा कहा कि महिला उत्पीड़न, पास्को एक्ट, दहेज प्रथा आदि के जो मामले हैं उनको तत्काल निस्तारण कराए। उसमें जो दोषी हो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। प्रभारी मंत्री ने कर करेत्तर, कानून व्यवस्था, सामुदायिक शौचालय निर्माण, पंचायत भवन निर्माण, सड़कों के निर्माण, सेतुओ का निर्माण, सोलर सिंचाई पंप, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, धान खरीद, खाद्यान्न वितरण, अपशिष्ट प्रबंधन, नहरों की सिल्ट सफाई, कन्या सुमंगला योजना, पशुओं का टीकाकरण, मत्स्य पालन, औद्मानीकरण, ईयर टैगिंग, चिकित्सकों की उपलब्धता, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, परिवार नियोजन, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, टेलीमेडिसिन, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, टीकाकरण, संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण, हैंडपंपों के रिबोर, पेंशन योजनाएं शादी अनुदान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, वनीकरण, कौशल विकास, स्वरोजगार योजना, श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, आजीविका मिशन, गेहूं क्रय केंद्रों का संचालन, उर्वरक उपलब्धता आदि विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की।

                  जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने माननीय प्रभारी मंत्री तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री, और विधायक का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत करते हुए कहा कि आप द्वारा जो दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अक्षरशः पालन कराया जाएगा। सभी अधिकारियों से कहा कि समय बद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराएं तथा समय से सूचना अर्थ एवं संख्या अधिकारी को भेजे ताकि उसे फीड करा कर शासन को भेजा जा सके। 

                     बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी,भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा इम्तियाज,उप निदेशक कृषि टी पी शाही सहित संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा