श्रीराम आजीविका समूह द्वारा ग्राम सेहुंडा में दाल एवं रिफाइंड तेल का किया गया वितरण

 


लोहगरा/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) भारत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं एवं कुपोषितों को खाद्यान्न वितरण के क्रम में गाँव सभा सेहुंडा में दो आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, दोनों केंद्रों पर शनिवार को घर घर सूचना भेजकर गर्भवती, धात्री महिलाओं व कुपोषितों को निःशुल्क चने की दाल, एवं रिफाइंड तेल का वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान रज्जन आदिवासी सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेखा श्रीवास्तव एवं श्रीमती सुशीला यादव तथा श्रीराम आजीविका समूह की महिलाएं उपस्थित रही।*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा