तीन दिन से हो रही बारिश ने क्षेत्र मचायी तबाही, लपरी नदी की बाढ़ से भभौंर गांव में फंसी बारात

 

कोराव,प्रयागराज:( स्वतंत्र प्रयाग): कोरांव क्षेत्र में लगातार तीन दिन से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से क्षेत्र में तबाही मच गई। क्षेत्र के भभौंर गांव में शुक्रवार को बारात आई हुई थी बारात लपरी नदी को पार कर गई हुई थी। रात्रि में झमाझम बारिश होने से अचानक लपरी नदी में बाढ़ आ गई और नदी पर बना रपटा पानी में डूब गया। जिससे बारात सुबह 12 बजे के बाद तक गांव मे ही फँसी रही नदी का जलस्तर कम हुआ तो बाराती किसी तरीके येन केन प्रकारेण नदी को पार किया और दुल्हन को चारपाई पर बिठाकर पार कराया गया। बारातियों के वाहन अभी गांव में ही खड़े हैं। इसी प्रकार कोराव ड्रमंडगंज मुख्य मार्ग के देवघाट गांव में सेवटी नदी पर बना पुल भी झमाझम बारिश से डूब गया था जिससे देवघाट बाया ड्रमंडगंज मार्ग का भी जहां गुरुवार देर रात से ही शुक्रवार पूरे दिन तक आवागमन बाधित रहा। वहीं सड़क पर पेंड भी गिर गया था। जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी असुविधाएं हुई और काफी दूरी तय कर चक्कर काटते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जाना पड़ा। इसी प्रकार शुरुआती बारिश ने ही नगर पंचायत अथवा गांवो के विकास कार्यों की पोल खोल दी। नगर पंचायत कोरांव समेत गांवो के नाले और नालियां चोक होने के कारण लोगों के घरों में भी नालों व नालियों का गंदा पानी घुस गया। जिन लोगों ने अभी तक अपने घरों की छवाई नहीं कर पाये थे वे तीन दिन इस भीषण बारिश में बेघर से हो गए थे। उनके घरों के अंदर इस तरीके से पानी टपक रहा था कि मानो वह किसी पेड़ के नीचे ही निवास कर रहे हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में