शिक्षा के बगैर पूरा जीवन अधूरा शिक्षा के प्रति रहे सदैव सजग: वृंदावन राय

 

घूरपुर प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) शिक्षा के बिना पूरा का पूरा जीवन अधूरा रहता है । इस लिए बच्चों के प्रति अभिवावक को सदैव सजग रहना चाहिए । उक्त बातें मंगलवार के दिन क्षेत्र के युवाओं द्वारा विगत दिनों आयोजित छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान परियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देते हुए एसओ लालापुर वृंदावन राय ने कही । आगे उन्होंने युवाओ के द्वारा आयोजित इस शिक्षा परक पहल की सराहना की और युवाओ में ऊर्जा भरते हुए हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिया । बताते चलें कि कोरोना संक्रमण काल के पहले चरण के बाद बंद हुई शिक्षण संस्थाओं के चलते कक्षा एक से आठ तक के छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई थी ।

जिसे लेकर क्षेत्र युवाओ ने प्रयाग संगम सेवा संस्थान के बैनर तले क्षेत्र के लगभग एक हजार छात्रों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया था ।लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के चलते प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र नहीं दिया जा सका था। मंगलवार के दिन चिल्ला गौहानी गांव राधा कृष्ण बालिका विद्यालय में एसओ लालापुर वृंदावन राय के हाथों बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुधांशु मिश्र, सचिव रावेंद्र तिवारी ,संतोष कुमार यादव,अनुराग यादव कुलदीप मिश्र, तुलसी,रामजी त्रिपाठी,सूरज यादव,मोहित मिश्र ,अजय मिश्र, अमित,दीपू ,शिवेंद्र शुक्ल,योगेश,राज मिश्र, अनमोल आदि मौजूद रहे ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में