सैनी में शटर तोड़कर चोरो ने चोरी का किया प्रयास

 


सैनी/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सैनी कोतवाली क्षेत्र के सैनी कस्बे के हाईवे किनारे स्थित एक कास्मेटिक की दुकान में अज्ञात चोरों ने बीतीरात शटर तोड़ने का किया प्रयास इस बात की जानकारी दुकानदार को मिली तो पुलिस को तहरीर दी । 

पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा निवासी राजू पुत्र जगन्नाथ साहू सैनी कस्बे में हाईवे किनारे कास्मेटिक की दुकान खोल रखी है राजू शनिवार की रात दुकान बन्दकर घर चला गया बीतीरात अज्ञात चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने लगे इस दौरान जगहर होने पर चोर भाग गए सुबह जब इस बात की जानकारी राजू को मिली तो राजू दुकान पहुचकर जायजा लेकर सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा