जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली तथा पानी के संबंध में बैठक संपन्न
चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बिजली तथा पानी के संबंध में बैठक की गई। इस बैठक में कर्वी शहर एवं सीतापुर में बिजली तथा पानी की हो रही समस्याओं के बारे में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बिजली समय से न आती हो तो जनरेटर के माध्यम से पानी की समस्या का समाधान किया जाय तथा नगरीय क्षेत्रों में पेयजल की समस्या न हो। पानी के पीलेपन को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि गंदा पानी जो आता है जिससे कई बीमारियां फैलती है, इसका तत्काल निराकरण किया जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कर्वी श्री रामप्रकाश, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री आर0एस0 वर्मा, अधिशासी अभियंता जल संस्थान श्रीआर एस मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें