बकरी चोरी करते एक को दबोच किया अधमरा, दूसरा फरार
घूरपुर,प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग): इलाके के इरादरागंज में बकरी चोरी कर भागते समय एक चोर को पकड़ भीड़ने जमकर मारपीट कर अधमरा कर दिया। जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल चोर को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
शनिवार की सायंकाल इरादतगंज हवाई पट्टी मार्ग स्थित शराब की दुकान पर बाइक से दो युवक पहुंचे। दुकान के पास ही खेत में चौकठ्ठा गांव निवासी नन्हे पाल अपनी भेड़ और बकरी चरा रहा था। कि एक बकरी शराब की दुकान के पास आ गई। शराब पीने पहुंचे दोनो युवकों ने बकरी को चुपके से पकड़ बोरे में भर बांध बाइक के पास रख जमकर शराब पिया। और उसके बाद बोरे में भरी बकरी को जैसे ही बाइक पर रख चलने लगे तो बकरी चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुन आसपास के लोगो ने बाइक सवार चोरों को घेर लिया। बाइक चला रहा चोर तो मौके से बकरी छोड़ भाग निकला। जबकि उसका दूसरा साथी भीड़ के चंगुल में फंस गया। उसके बाद भीड़ ने जमकर लाठी डंडे से जमीन पर गिराकर पीट अधमर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल चोर को भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि पकड़ा गया चोर क्षेत्र के पिपिरसा गांव का निवासी है। बता दें कि अभी विगत माह चौकठ्ठा गांव से बोलेरो में भरकर दस भेड़ों को चोर उठा ले गए थे। जिससे लोग खासे नाराज थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें