बकरियां चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
मऊ,चित्रकूट: (स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट के निर्देशन में अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना रैपुरा तथा उनकी टीम द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर बकरी चोरी करने वाले 05 चोरों को चोरी की बकरियों के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि बुधवार को वादी सुन्दरलाल पुत्र श्याम हरिजन निवासी इटवां (भैरव बाबा का पुरवा) थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा सूचना दी गयी कि मैं एवं मेरे पड़ोसी चुन्नू प्रसाद अपनी बकरियां खोज रहे थे कि भखरवाड़ मोड़ के पास कुछ लोग बकरियों को बोलेरो में लाद रहे थे। उसी समय थाना रैपुरा पुलिस को सूचना दी कि बकरी चोर हमारी बकरियां चोरी कर बोलरो में लादकर ले जा रहे है । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त नियाज खान पुत्र हकीम खान निवासी मानिकपुर सरहट थाना मानिकपुर, उन्नत खान पुत्र कल्लू निवासी कुलपहाड़ जनपद महोबा, आशीष वाहन स्वामी पुत्र रामायण सिंह निवासी धर्मनगर शंकरगढ़ जनपद इलाहाबाद, सुनील पुत्र राम जियावन निवासी टीकान टोला शंकरगढ़ जनपद इलाहाबाद, जलापत पिता जीनत निवासी हरदीकला बरगढ़ जनपद चित्रकूट को बोलेरो नं0 UP70 EM 3398 के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रैपुरा में मु0अ0सं0 39/2021 धारा 379/411 भादवि0 पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारी करने वाली टीम मे वरि0उ0नि0 शिवकुमार यादव थाना रैपुरा, आरक्षी चन्द्रशेखर, आरक्षी ललित कुमार, रि0आरक्षी दिलीप कुमार, रि0आरक्षी रोहित कुमार शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें