पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन्स का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 


  चित्रकूट ब्यूरो( स्वतंत्र प्रयाग) पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा  पुलिस लाइन्स चित्रकूट में शुक्रवार को परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों से आये पुलिस कर्मियों की परेड देखी गयी। जिसमें आवश्यक सुधार हेतु दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान प्रभारी 112  आर.के.सिंह को निर्देशित किया गया कि नारी मिशन शक्ति एवं सवेरा एप्प से सम्बन्धित पम्पलेट्स एसपी ऑफिस, अपर एसपी ऑफिस, सभी क्षेत्राधिकारी कार्यालय, एवं समस्त थाना/चौकियों को वितरण किये जाये। जिससे थाना/चौकियों एवं कार्यलयों में आने वाले अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जाये। उनके द्वारा बाद मे परेड बैरिक का निरीक्षण किया गया। जिसमे प्रतिसार निरीक्षक को आदेशित किया गया कि अगली आरटीसी आने से पहले बैरिक की वायरिंग ठीक करवायी जाये तथा बैरिक में अलमारी, पैंटिंग तथा अन्य सामग्री रखने हेतु स्टूल बनवाये जायें। जिन पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग थानों में हो गयी है, इनका सामान पुलिस लाइन्स में सामान रखा है। 

आरटी करवाकर सभी को सामान वापस ले जाने हेतु सूचित किया जाये। सीपीसी कैन्टीन का निरीक्षण किया गया, जिसमें एक्सपायरी होने वाले सामान को वापस किया जाये। नास्ता कैन्टीन का निरीक्षण किया गया, जिसमें निर्देशित किया गया कि जूस हेतु मशीन लगायी जाये तथा खराब पड़ी आटा चक्की को ठीक करवाया जाये। पुलिस लाइन्स में बने आइशोलेशन वार्ड एवं क्वारन्टाईन सेंटर का निरीक्षण किया गया। क्वार्टर गार्द में जाकर सलामी ली गयी एवं गार्द का निरीक्षण किया गया। डायल 112 के कर्मियों को पिस्टल की हैण्डलिंग की सिखलायी गयी तथा पिस्टल आबन्टित की गयी।   अर्दली रुम में गार्द कमाण्डरों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया।


इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स/नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स सुमेर सिंह तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में