घर के सामने खड़े ट्रक की बैटरी खोल ले गए चोर
घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) घर के सामने खड़े एक ट्रक की बैट्री चोर खोल ले गए । ट्रक संचालक ने चोरी की शिकायत घूरपुर पुलिस से की है ।
घूरपुर थाना क्षेत्र के चकसेमरा गांव निवासी हरिश्चन्द्र पटेल ट्रक संचालक हैं । बारिस के चलते कई दिनों से उनका ट्रक घर के सामने खड़ा था । शनिवार की रात चोरों ने ट्रक की बैटरी समेत कई उपकरण खोल ले गए ।रविवार की सुबह जब देखा तो बैटरी गायब थी । मामले की शिकायत घूरपुर पुलिस से की गई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें