फिरोजाबाद में दिल्ली -टूंडला कानपुर रेल मार्ग पर निर्माणाधीन आर ओ बीी के लिए धनराशि हुई आवंटित:-केशव प्रसाद मौर्य

 


लखनऊ ब्यूरो(स्वतंत्र प्रयाग) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर जनपद फिरोजाबाद में रेलवे स्टेशन फिरोजाबाद के 500 मी०पूर्व स्थित दिल्ली -टूंडला -कानपुर रेल मार्ग पर फिरोजाबाद  उप मण्डल के 

किमी०1221/ 3-5 में स्थित ब्रिज नंबर 84 (रेलवे अंडरपास) के निर्माण हेतु  2 करोड़ 97 लाख  36हजार की धनराशि का आवंटन उत्तर प्रदेश शासन द्वारा किया गया है।

 इस रेल उपरिगामी  सेतु की कुल लागत 11 करोड़ 89 लाख 45 हजार है और इस निर्माणाधीन कार्य हेतु रु० 2 करोड़ का आवंटन  पूर्व किया जा चुका है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश  उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।

 जारी शासनादेश में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रेल उपरिगामी सेतु के निर्माणाधीन कार्य हेतु आवंटित धनराशि का उपयोग  शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा कार्य संपादन के पश्चात उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित किया जाए ।

उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह लगातार मौके का निरीक्षण करते हुए शीघ्र से शीघ्र कार्य पूरा किया कराना सुनिश्चित करें ।कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही  क्षम्य नहीं होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा