थाना बरगढ़ पुलिस ने मनका ग्राम में हुए विवाद के आरोपी को किया गिरफ्तार

 

   मऊ /चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविप्रकाश प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 38/2021 धारा 307/504/506 भादवि0 के वाँछित अभियुक्त राम अनुग्रह पुत्र रामबदन शुक्ला निवासी मनका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को 01 अदद एसबीबीएल लाइसेंसी गन, 01 अदद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। 

                 उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-16.06.2021 को थाना बरगढ़ अन्तर्गत ग्राम मनका निवासी चन्द्रिका प्रसाद शुक्ल पुत्र शीतलप्रसाद द्वारा थाना बरगढ़ में सूचना दी गयी कि राम अनुग्रह शुक्ला एवं रामनारायण के मध्य चबूतरे को लेकर विवाद हुआ हैं, जिसमें राम अनुग्रह द्वारा अपनी लाइसेंसी एसबीबीएल गन से फायर कर दिया। जिससे गोली के छर्रे श्रीमती कौशिल्या देवी पत्नी रामनारायण के पैर में लगने से घायल हो गयी । इस सूचना पर थाना बरगढ़ में मु0अ0सं0 38/2021 धारा 307/504/506 भादवि0 बनाम 1. राम अनुग्रह 2. गोरेलाल पुत्रगण रामबदन शुक्ल 3. गुड्डन देवी पत्नी राम अनुग्रह 4. प्रीतू पुत्र रामअनुग्रह निवासीगण मनका थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट के विरूद्ध पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे । प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ तथा उनकी टीम द्वारा उपरोक्त मुकदमें में वाँछित अभियुक्त राम अनुग्रह पुत्र रामबदन शुक्ला निवासी मनका जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। 

                  बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक थाना बरगढ़ रविप्रकाश, उ0नि0 आलोक सिंह, आरक्षी राहुल, रिक्रूट आरक्षी चंदन विश्वकर्मा शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा