आर्यनगर के एक गांव में बम जैसे धमाके से सहमे लोग
आर्यनगर/गोण्डा (स्वतंत्र प्रयाग) कौड़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में देर शाम घर के पीछे लगे कूड़े के ढेर में अचानक धमाके की आवाज होने से अफरा-तफरी मच गई। मामला कौड़िया थाना क्षेत्र के भगहरिया पूरे मितई गांव का है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गत 29 जून को शाम करीब 7 बजे गांव निवासी कुंअर बहादुर पाठक के घर के पीछे लगे कूड़े के ढेर में अचानक धमाके की आवाज हुई।इस आवाज को सुनकर गृह स्वामी सहित गांव के अधिकांश लोग एकत्र हो गए। घटना की सूचना मिलने पर कौड़िया थानाध्यक्ष चितवन कुमार व पुलिस चौकी दुबहा बाजार के प्रभारी बृजेश कुमार गौड़ अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की।
इस घटना की तहरीर गृह स्वामी कुंअर बहादुर पाठक ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध पुलिस को दी है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष चितवन कुमार ने बताया कि मौके का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कूड़े का ढेर बिखरा हुआ था और केले का एक पेड़ क्षतिग्रस्त था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया बम फटने की जैसी घटना नहीं लग रही है,फिर भी प्रकरण को गंभीरता से लेकर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें