सिलाई मास्टर ने सिलाई के पैसे मांगने पर युवतियों पर पैसे मांगने व फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप
सिराथू/कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नं 11 कानूनगो का पूरा निवासी अनीस अहमद पुत्र रियाज अहमद ने सिराथू रेलवे फाटक के नजदीक सिलाई की दुकान खोल रखी है । अनीस अहमद ने सिराथू चौकी पुलिस को दिए गए तहरीर के जरिये बताया कि 22 जून की शाम सात बजे पड़ोस की रहने वाली एक युवती सिलाई के लिए दे गई कपड़ा लेने आयी थी अनीस अहमद ने युवती पर आरोप लगाते हुए बताया कि युवती सिलाई का पैसा नही दे रही थी जिस पर अनीस की पत्नी ने युवती को कपड़ा देने से इनकार कर सिलाई के पैसे की मांग करने लगी इस दौरान युवती दुकान से चली व थोड़ी देर बाद दूसरी युवती को भी साथ लेकर दुकान पर आई और पीड़ित अनीस ने दोनो युवतियों पर आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया की दुकान में रखा ग्राहकों का कपड़ा कई सेट उठाकर भागने लगी इस दौरान अनीस की पत्नी ने एक युवती को पकड़ लिया व डायल 112 को सूचना दी । मौके पर पहुची पुलिस ने दोनो पक्षो के बीच सुलह करा दिया पीड़ित अनीस के अनुसार समझौते के बाद भी युवतियों ने कपड़ा वापस नही किया बल्कि पीड़ित से रुपये की मांग व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है पीड़ित ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर युवतियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी 6 दिन बीतने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें