पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता: राधेश्याम
कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)नवागत एसपी राधेश्याम ने पत्रकारो के साथ दुर्गाभाभी सभागार में की बैठक, बैठक में नवागत एसपी ने सभी पत्रकारों से लिया परिचय व अपने बारे में दी जानकारी, एसपी ने कहा हर पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता, एसपी ने साफ शब्दों में कहा किसी पीड़ित को आनावश्यक न किया जाए परेसान, फरियादियों के साथ नम्रता से पेश आएं पुलिस कर्मी, एसपी- एनसीआर को लेकर एसपी ने कहा जो निर्दोष व्यक्ति हो उसका न किया जाए 151 चालान, दोषियों पर हो सख्त कार्यवाई। एसपी ने कहा पहले तो जिले में क्राइम हो न अगर होता भी है तो जल्द हो अनावरण व दोषियों पर हो सख्त कार्यवाई! क्राइम न हो इसके लिए हर संभव किया जाएगा प्रयास, एसपी इस दरम्यान एएसपी समर बहादुर, सीओ कृष्ण गोपाल सिंह व जिले इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकार रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें