ओवर लोड दो ट्रको को पकड़ कर किया सीज
घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)घूरपुर हाईवे से ओवर लोड गिट्टी लादकर निकल रहे दो ट्रक को घूरपुर पुलिस ने पकड़ कर सीज कर दिया है।
क्षेत्र से ओवर लोड खनिज पदार्थ लादकर निकल रहे ट्रकों की सूचना पर बुधवार की देर रात थानाध्यक्ष घूरपुर राजेश उपाध्याय ने दो ओवर लोड ट्रक को रोक लिया । पुलिस ने जब चालक से परिवहन करने का प्रपत्र मांगा तो चालक कई दिन पुराना प्रपत्र दिखाया । जिस पर पुलिस ट्रक को अपने कब्जे में ले थाने ले आकर सीज कर दिया । कार्रवाई के लिए खनन विभाग व परिवहन विभाग को सूचना देकर बुलाया । थाने पर पहुंची दोनो टीमों ने कार्रवाई की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें