गंगा दशहरा पर्व पर हजारों ने लगाई डुबकी


कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग) गंगा दशहरा पर्व पर शक्तिपीठ कड़ा धाम के कुबरीघाट सहित अन्य घाटो में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी मां गंगा नदी में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक स्नान दान कार्यक्रम चलता रहा।

पौराणिक कथाओं के मुताबिक जेष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को भागीरथी ने घोर तपस्या कर स्वर्ग से मां गंगा को धरती लोक पर लाये थे । पंडित कृष्ण कुमार शास्त्री का कहना है कि आज के दिन गंगा स्नान करने से मनुष्य को साल भर के गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त होता है। रविवार को सुबह से ही कड़ाधाम के कुबरीघाट , कालेश्वरघाट , बजारघाट , हनुमानघाट आदि गंगा घाटों में पहुंच कर श्रद्धालुओं ने स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना कर दीप जलकर आरती उतारी। स्नान का सिलसिला सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा