सुजावन देव रास्ते में कीचड़ दशनार्थियो को भारी फजीहत
PWD विभाग द्वारा बनाए गए इंटरलॉकिंग रोड पर दो फीट जमा है कीचड़, शासन से साफ कराए जाने की मांग
घूरपुर/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)पौराणिक धार्मिक आस्था के केंद्र सुजावन देव मंदिर के रास्ते में इन दिनों कीचड़ जमा हो गया है। जिससे दशनार्थियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।
भीटा देवरिया के यमुना की धारा में पहाड़ी के ऊपर स्थित धार्मिक आस्था के केंद्र सुजावन देव मंदिर में रोजाना क्षेत्रीय सहित दूर दराज के सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन पूजा अर्चना के लिए जाते हैं। विगत कई दिनों पूर्व से मंदिर में जाने के लिए वर्ष 2018 में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए पांच सौ मीटर इंटरलॉकिंग रोड के उपर दो फीट कीचड़ जमा हो गई है। जिससे बाइक सवार श्रद्धालुओं की बाइक कीचड़ में फंसने के बाद कई अन्य लोगो की मदद से बाहर निकलते हैं।
वहीं पैदल जाने वाले भक्त भी कीचड़ में फंस गिरते पड़ते जाते हैं। जिससे श्रद्धालुओं को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी बताते हैं कि रविवार के दिन दर्जनों श्रद्धालुओं की बाइक कीचड़ में फंस गई जिसे आसपास के लोगो की मदद से निकाला गया। मंदिर के मुख्य पुजारी सहित, समाज सेवी छंगू दुबे, माना गोस्वामी प्रधान महंत राजीव गिरी सहित क्षेत्रीय लोगो ने शासन से उक्त मार्ग पर जमे कीचड़ साफ कराए जाने की मांग की है। लोग बताते हैं किअगर यही हाल रहा तो सावन माह में कांवरियों के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित हो सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें