स्कूटी से स्टंट करना युवकों को पड़ा भारी, एक की हुई मौत


भदोही (स्वतंत्र प्रयाग): उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली इलाके में स्कूटी सवार चार युवकों को स्टंट करना भारी पड़ गया। तेज रफ्तार स्कूटी के तालाब में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि ग्रामीणों ने तीन युवकों को बचा लिया।डीएसपी अशोक कुमार ने रविवार को बताया कि ज्ञानपुर कोतवाली इलाके के कंसापुर के कांशीराम आवासीय काॅलोनी निवासी रोहान, नेपाली, भईया और सलमान एक स्कूटी पर सवार होकर तालाब से सटे विकास भवन मार्ग पर स्टंट कर रहे थे कि तेज रफ्तार स्कूटी तालाब में जा गिरी। स्कूटी रोहान नामक युवक चला रहा था। स्कूटी पर सवार सभी युवकों की उम्र 16 से 17 के बीच बतायी गई है।

स्कूटी तालाब में गिरते ही समीप मौजूद कुछ ग्रामीणों ने तालाब में छलांग लगा दी। तीन लोगों को ग्रामीणों ने निकाल लिया लेकिन स्कूटी पर सवार युवकों की संख्या ग्रामीणों को नहीं मालूम थी। इससे एक युवक तालाब में ही रह गया। थोड़ी देर बाद जब पता चला कि सलमान नामक एक युवक तालाब में ही मौजूद है तो आनन-फानन में लोगों ने खोजबीन शुरू की। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने उसका शव बरामद कर लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा