दो हफ्ते में ही फूंका ट्रांसफार्मर शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही
बारा/ प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) बारा तहसील क्षेत्र के मदरहा गांव में ग्यारह दिन से 16 के वी ये का ट्रांस फार्मर फंक गया है 1912 विजली विभाग के टोल फ्री नम्बर पर पर शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है।
गांव के ही चंद्रमणि मिश्रा का कहना है कि लगातार जेई से कई बार फोन कर के शिकायत किया गया लेकिन जेई सुनील कुमार आये दिन कहते है कि आज गाड़ी पर लद गया है जा रहा है टाल मटोल बता कर बात काट देतें है कि कल आ जायेगा परसों आ जायेगा इस उमस भरी गर्मी में बच्चे वीमार हो रहें है और ग्रामीणों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है । विजली न आने से पेयजल पूरी तरह से बाधित है गांव में हाहाकार मचा हुआ है जब कि इस समय अभियान चल रहा है कि तत्काल विजली की समस्या का निराकरण होना चाहिए सबसे सोचनीय विषय यह है कि मदरहा गांव तहसील मुख्यालय के कुछ ही दूरी पर स्थित है जबकि बगल में 33/11 केवीए का पावर हाउस है फिरभी लोग गर्मी से तड़प रहे है ।ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों के ढिलाई की वजह से ट्रांसफार्मर नही लग रहा है आक्रोशित लोगों में रमेश मिश्रा, माधो, सूर्यमणि, उमेश कुशवाहा, राम चंद्र, सुदीप, , ज्ञान सिंह पटेल, नीरज कुशवाहा, धीरज कुशवाहा, राम बहादुर कुशवाहा, आदि लोगों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नही हुई तो उपकेंद्र का घेराव किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें