श्रेष्ठा के तहत अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिलेगी आवासीय शिक्षण सुविधाएं- जिलाधिकारी

  

चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा श्रेष्ठा स्कीम फार रेजिडेंशियल एजुकेशन फॉर स्टूडेंट्स इन हाई स्कूल इन टारगेटेड एरिया फार एससी स्टूडेंट्स इन इसपर्सनल डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत नीति आयोग से आच्छादित जनपद चित्रकूट में अनुसूचित जाति के मेधावी छात्र छात्राओं को जिनमें कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कक्षा 9 में 9 एवं कक्षा 11 में 11 आवासीय शिक्षण सुविधाएं प्रदान किया जाना है। भारत सरकार के अनुसार छात्र-छात्राओं का चयन जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पारदर्शी शुचिता पूर्ण प्रतियोगी परीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से किया जाना है। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। अनुसूचित जाति के ऐसे छात्र छात्रायें जो क्रमशः कक्षा आठ तथा कक्षा दसवीं में उतरी रोनक तथा जिनके माता-पिता की वार्षिक आय दो लाख 50 हजार से अधिक न हो, आवेदन पत्र के माध्यम से चयन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते हैं। छात्र-छात्राओं का चयन होने के उपरांत जिला प्रशासन द्वारा चयनित विद्यालय में उन्हें निःशुल्क कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में प्रवेश प्रदान किया जाएगा । जिनके शिक्षण एवं आवासी व्यवस्थाओं पर होने वाले खर्च का वहन भारत सरकार के द्वारा किया जाएगा। जनपद के संचालित विद्यालयों के समस्त प्रधानाचार्य, राजकीय अशासकीय सहायता प्राप्त वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालय एवं सीबीएससी, आईसीएससी के साथ जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया जाता है कि अपने अपने विद्यालय में अध्ययनरत अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा आठ एवं कक्षा 10 में उत्तरी प्रोन्नत वर्ष 2021 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले जनपद चित्रकूट के स्थाई निवासी मेधावी छात्र छात्राओं को प्रवेश दिलाने हेतु वेब पोर्टल_http://chitrakoot.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कराना सुनिश्चित करें। छात्र-छात्राओं का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। जिसमें अहर्ताएं कक्षा 9 में प्रवेश हेतु कक्षा 8 में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है तथा कक्षा 11मे प्रवेश हेतु कक्षा 9 में 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीण तथा हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2021 में आवंटित रोल नंबर अंकित करना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया वेब पोर्टल-http://chitrakoot.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से किया जाएगा। ओन्ली एप्लीकेशन फॉर्म संमिट करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2021 की मध्य रात्रि तक रहेगी। परीक्षा तिथि 4 जुलाई 2021 समय प्रातः 10 से 12 बजे परीक्षा केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षक केंद्र पर प्रवेश पत्र के रूप में ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र की प्रति साथ लाना अनिवार्य है। अन्यथा किसी भी दशा में प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं मिलेगी। लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न दिए जाएंगे। जिसमें सही विकल्प उत्तर पर उपलब्ध कराए गए वाल पेन से ही सही का निशान लगाना है। किसी भी छात्र छात्रा को स्वयं का वाल पेन साथ में नहीं लाना है। प्रवेश परीक्षा का पाठ्यक्रम कक्षा 9 के लिए पूर्ववर्ती कक्षा 8 के विषय हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, सामान्य अध्ययन एवं कक्षा 11 के लिए पूर्ववर्ती कक्षा 10 के विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान के विषयों से निर्धारित है। प्रवेश से संबंधित समस्त कार्यवाही व निर्णय प्रवेश परीक्षा समिति के अधीन होगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा