तहसील प्रशासन ने तालाबी नम्बर की जमीन को अवैध कब्जे से करवाया मुक्त

 


सिराथू कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग)सिराथू तहसील क्षेत्र के परई खागल में तालाबी नम्बर की जमीन हो रहे अवैध निर्माण को सिराथू तहसील प्रशासन ने जेसीबी लगाकर तालाबी नम्बर की जमीन हो रहे अवैध अतिक्रमण से मुक्त करवाया ।

सिराथू तहसील क्षेत्र के परई खागल गांव में गाटा संख्या 324 तालाबी नम्बर में दर्ज है जिस पर गांव के कुछ लोगो द्वारा अवैध अतिक्रमण कर निर्माण कार्य हो रहा था गांव के ही सदाशिव पुत्र छोटेलाल का आशाराम पुत्र सम्पत से शौचालय निर्माण को लेकर कहासुनी हो गयी सदाशिव ने जिलाधिकारी कौशाम्बी से मामले की शिकायत की । जिलाधिकारी कौशाम्बी के निर्देश पर बुधवार को नायब तहसीलदार दिपांकर सोनकर , प्रभारी राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह , लेखपाल कमल सिंह , यादवेंद्र सिंह , विनोद पाल , आदर्श यादव व पुलिस बल के साथ परई खागल गांव पहुचकर तालाबी नम्बर की जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर मुक्त कराया इस दौरान नायब तहसीलदार दिपांकर सोनकर ने अवैध कब्जाधारकों को अवैध कब्जा न करने की चेतावनी दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न