बनबसा बैराज से छोड़ा गया पानी शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा

 
लखीमपुर खीरी(स्वतंत्र प्रयाग)फूलबेहड़ लगातात हो रही बरसात ओर बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी के बाद क्षेत्र में बाढ़ की स्त्तिथ बन गई है पानी बढ़ने से मंगलीपुरवा गूम बेढहा सौतिया जंगल नम्बर सात समेत दर्जनों गाँवो में बाढ़ का पानी बढ़ गया है पहाड़ो पर हो रही बरसात ओर बनबसा बांध में जलस्तर अधिक होने के कारण बनबसा बैराज से पानी छोड़ा गया है।

 जिससे नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है उधर एकलाख अस्सी हजार क्यूसेक पानी बनबसा बैराज से छोडने के बाद शारदा नदी का जलस्तर ओर बढ़ रहा है जिसमे दर्जनों मवेशीओ के डुबने से मृत्यु हो चुकी है आज डीएम डाक्टर अरविंद चौरसिया श्रीनगर विधायक मन्जू त्यागी एसपी विजय ढुल सदर एसडीएम अरुण कुमार ने मंगलीपुरवा में बने बांध का निरीक्षण किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा