गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु चित्रकूट पुलिस द्वारा जंगलों में की गयी कॉम्बिंग
चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग) राजापुर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी राजापुर एस0पी0 सोनकर के नेतृत्व में थाना रैपुरा पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा थाना रैपुरा अंतर्गत ग्राम इटवां, महेलिया, धौहाई, कोबरा गौरिया, देशाह के जंगलों में एवं रमेशचंद्र प्रभारी निरीक्षक थाना मारकुण्डी के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु घुनवा व पंडवा के जंगल मे कॉम्बिंग की गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें