प्रयागराज जिले की सेंवा करकें सिद्व करूंगा विकास कैसे होता है - डां.वीके सिंह
प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सिविल लाइन्स में मंगलवार को यमुनापार, गंगापार, महानगर के महामंत्रियों,उपाध्यक्षों,पूर्व जिलाध्यक्षों,जिला पंचायत सदस्यों के साथ संगठनात्मक और सांसद-विधायकों संग अलग-अलग दो बैठको का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रयागराज प्रभारी लक्ष्मण आचार्य रहे व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष यमुनापार विभव नाथ भारती ने किया। जिसमें आगामी 11 कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर संगठनात्मक समीक्षा, क्रियान्वयन पर योजना के साथ जिलापंचायत अध्यक्ष के एतिहासिक जीत एवं सभी ब्लाकों मे भाजपा के ब्लाक प्रमुख की जीत सुनिश्चित करने की योजना के साथ जनप्रतिनिधियों को भी अपने-अपने क्षेत्र के सदस्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिले के सभी 84 जिलापंचायत सदस्य सीटों की बिन्दूबार समीक्षा कर प्रत्याशी डॉ.वी.के. सिंह के साथ योजना बनाई गई। जिला पंचायत प्रत्याशी वी.के. सिंह ने कहा पार्टी ने जो विश्वास के साथ जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरे तन-मन सें जिले की सेंवा करकें सिद्घ करके दिखलाऊंगा। इसके लिए मैं कटिबद्ध हूं। पार्टी के द्धारा प्रत्याशी बनाए जाने पर मै सभी का आभार व्यक्त करता हूं। लक्ष्मण आचार्य ने कहा जीत तो भाजपा की तय है लोग योगी-मोदी के विकासवादी नीति से प्रभावित होकर स्वयं विश्वास जताकर अपना समर्थन दे रहे है। जो ऐतिहासिक होगा और विपक्षियों के पैरो तले जमीन खिसक गई उन्हे पता नही। जिलाध्यक्ष यमुनापार ने सभी का आभार व्यक्त किया। पार्टी कार्यालय पर भी जिलापंचायत प्रत्याशी का जोरदार स्वागत किया गया। बैठक मे गोद लिए हास्पिटल के कायाकल्प करने को जन प्रतिनिधियों को निर्देशित किया। बैठक में यमुनापार जिला प्रभारी ओंकार केसरी, सांसद केसरी देवी पटेल,मेयर अभिलाषा गुप्ता,एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, विधायक प्रवीण पटेल, विक्रमाजीत मौर्य, हर्षवर्धन बाजपेई, डाँ.अजय कुमार, नीलम करवरिया, राजमणि कोल, अवधेश गुप्ता, कमलेश कुमार, निर्मला पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्र, प्रभाशंकर पान्डेय,अमरनाथ यादव, राम रक्षा द्धिवेदी, शिवदत्त पटेल, दिलीप कुमार चतुर्वेदी,रणजीत सिंह, विजय शंकर शुक्ला,कुंजविहारी मिश्र, रवि केसरवानी, जीतलाल त्रिपाठी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक मे मौजूद रहे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने दी, प्रत्याशी ने सोमवार एकादशी के दिन चार सेटो मे पर्चा खरीद की, 26 जून को कोविड़ प्रोटोकॉल के तहत सभी जनप्रतिनिधियों ने मौजूदगी और विशिष्ट अतिथि के मौजूदगी मे पर्चा दाखिल किया जाएगा। 45 जिलापंचायत सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की है दर्जन भर और जिलापंचायत सदस्यों का समर्थन मिलने की उम्मीद है। प्रत्याशी पर सभी विश्वास जता रहे है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें