सड़क हादसे में सफाई कर्मी समेत दो की मौत

 

  बाइक सवार तीसरा युवक सड़क हादसे में गंभीर घायल

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा नहर के पास सोमवार की सुबह बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है जिससे बाइक सवार सफाई कर्मी समेत दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि तीसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं ह्रदय विदारक हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हैं मामले की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने लगे हैं मामले की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को ग्रामीणों ने दी है सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस फोर्स पहुंची है और घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार बताया जाता है 


जानकारी के मुताबिक महेवा घाट थाना क्षेत्र के कोइली का पुरवा गांव निवासी महेश सरोज पुत्र शिवराज और उनका बेटा अजीत सरोज भरवारी नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मी के पद पर तैनात हैं और वह प्रतिदिन अपने गांव से बाइक से भरवारी नगर पालिका सफाई करने जाते हैं सोमवार की सुबह महेश सरोज उनका बेटा अजीत सरोज और गांव के गूंगा सरोज एक बाइक पर सवार होकर भरवारी जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार महेवा घाट थाना क्षेत्र के कुम्हियावा नहर के पास पहुंचे और लिंक रोड से मुख्य रोड पर चढ़ने का प्रयास किया इसी बीच ओसा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया हादसे में मौके पर गूंगा सरोज उम्र 50 वर्ष पुत्र खुद्दी लाल सरोज और महेश सरोज उम्र 48 वर्ष पुत्र शिवराज सरोज की घटनास्थल पर मौत हो गई इस हादसे में दोनों लोगों के चिथड़े उड़ गए शरीर टुकड़ों में बट गया हादसे में अजीत सरोज को गंभीर चोटें आई हैं हादसा इतना भयानक था कि लोगों की रूह कांप गई मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हादसे की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजीत सरोज को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में