पुलिस अधीक्षक ने थाना मऊ का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक निर्देश
मऊ,चित्रकूट:(स्वतंत्र प्रयाग): पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा क्षेत्राधिकारी मऊ की उपस्थिति में थाना मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महिला हेल्प डेस्क को चेक कर डियूटी पर तैनात महिला आरक्षी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । निर्माणाधीन प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, बैरिक का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक मऊ को व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण सम्बन्धी एवं लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बरसात के मौसम के दृष्टिगत कही भी जलभराव न हो, थाना परिसर, छतों व कूलरों की नियमित साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देश दिए गए ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम, प्रभारी निरीक्षक मऊ गुलाब त्रिपाठी, निरीक्षक अपराध ब्रजेश कुमार यादव, पीआरओ दिनेश सिंह, महिला रिपोर्टिंग चौकी प्रभारी उ0नि0 रीता मौर्या एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें