सीएचसी कोरांव के जर्जर भवनों का होगा जीर्णोद्धार

सीडीओ व एसडीएम कोरांव ने किया औचक निरीक्षण

कोरांव/प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग न्यूज़) स्वतंत्र प्रयाग में 30 मई के अंक में प्रमुखता से छपी खबर ,सी यच सी कोरांव में तैनाती के बाद भी नही आते चिकित्सक नामक शीर्षक के खबर का असर हुआ है जिसमे कार्यवाही की गई सीएचसी कोरांव के जर्जर भवनों व बदहाल पड़ी बुनियादी सुविधाओं के दिन बहुरने वाले हैं। जल्द ही कायाकल्प योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव के जर्जर भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। जिसके लिए बुधवार को प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी सीपू गिरी,उपजिलाधिकारी कोरांव डॉक्टर कंचन व जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी कोरांव रमाशंकर सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव का औचक निरीक्षण कर बदहाल पड़ी सुविधाओं व जर्जर भवनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने आये अधिकारियों ने शीघ्र ही अस्पताल का कायाकल्प कराए जाने की बात कही है। ज्ञातव्य हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर मूलभूत सुविधाओं का काफी दिनों से अभाव चल रहा था जिसकी कई बार खबरें भी प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई और जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल का निरीक्षण कर कायाकल्प कराने की बात कही है। सीएचसी कोरांव के भवन काफी पुराने व जर्जर हो चुके हैं बारिश के समय में छते टपकती हैं। जिसकी मरम्मत कराए जाने की बात कही गई है। मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरी ने अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर अधीक्षक को निर्देशित किया है कि वे स्थानीय मरीजों के उपचार को गंभीरता के साथ देखें और उन्हें उपचार में किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं होनी चाहिए। 

इसी प्रकार उप जिलाधिकारी कोरांव डॉ कंचन ने कहा है कि अस्पताल काफी पुराना होने की वजह से सुविधाएं बदहाल हैं। जिनके जिर्णोद्धार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अस्पताल का कायाकल्प आधुनिक टेक्नोलॉजी के आधार पर होगा। साथ ही अस्पताल आने वाले लोगों एवं मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। उनके ठहरने व बैठने की उत्तम व्यवस्था हो सके इस पर भी ध्यान दिया जाएगा। अस्पताल परिसर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के लिए परिसर को भी हाईटेक किया जाएगा। कायाकल्प होने के बाद अच्छे अस्पतालों की तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव पर भी लोगों को उपचार की सुविधाएं मुहैया हो सकेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न