यमुना में युवक ने लगाई छलांग, शव बरामद


नैनी/प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग) नये यमुना पुल से कूदकर आत्महत्या करने की घटना थम नहीं रही है। बुधवार सुबह एक युवक ने भाई से मोबाइल फोन पर बात करने के बाद नये पुल से नदी में छलांग लगा दी। उसकी बाइक पुल पर ही खड़ी हुई थी। घटना को चौबीस घंटे नहीं बीते थे कि बृहस्पतिवार को दोपहर उसका शव पुल के नीचे उतराता मिला। शव की शिनाख्त मृतक के भाई प्रमोद सोनकर ने की है। प्रमोद ने बताया कि उसका भाई राजकुमार सोनकर पुत्र माता प्रसाद बुधवार सुबह घर से निकला। सुबह करीब साढ़े नौ बजे राजकुमार ने अपने भाई संदीप कुमार सोनकर को किसी अज्ञात नंबर से फोन कर कहा कि पुल पर बाइक खड़ी है, आकर ले जाओ। उसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो सका। बृहस्पतिवार दोपहर को उसका शव नए पुल के नीचे मिला। नैनी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सूचना पर चचेरे भाई प्रमोद सोनकर ने मौके पर आकर मृतक के शव की शिनाख्त की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा