जवा थाने में चोरी की शिकायत कराई गई दर्ज, शटर तोड़ने का नाकामयाब हुआ प्रयास

 



जवा थाने में चोरी की शिकायत कराई गई दर्ज, शटर तोड़ने का नाकामयाब हुआ प्रयास

सीसीटीवी कैमरे में चोर हुए कैद,पूर्व में हुए चोरी के बारदात का नही हुआ खुलासा।

जवा में व्यापारियों को सता रहा चोरो का डर, जवा पुलिस चोरो को पकड़ने में हो रही नाकामयाब।

  जवा(स्वतंत्र प्रयाग)जवा थाना से महज 100 फिट की दूरी पर आज चोरो द्वारा पुनः उन्ही दुकानों को शिकार बनाने  की कोशिश की गयी, जिसमे 14 मई को एक बार चोरी का अंजाम दे चुके है जिसकी शिकायत भी व्यापारियों द्वारा  जवा थाने में कराई गई है। जिसका खुलासा बीट प्रभारी कल्याण पांडेय द्वारा आज तक नही किया गया।

         जिसका फायदा उठाते हुते आज चोरो द्वारा नेहा ज्वेल्स और विनय ज्वेलर्स में शटर तोड़ने की कोशिश तो की लेकिन वो शटर तोड़ने में असफल रहे । जहा पर व्यपारियो ने आक्रोश दिखाते गए कहा कि अब हम व्यपारियो को डर सता रहा है की कब चोर चोरी करके फरार हो जायेगे। इसके पहले भी जवा बाजार में कई चोरियां हो चुकी है लेकिन एक भी चोरी के बारदात का खुलासा नही हो सका। जिसके बजह से चोर चोरी का अंजाम देते रहते है।

जहा पर व्यापारियों ने जवा थाने के क्रिया कलापो पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि जवा पुलिस और चोरो की मिलीभगत है इसी बजह से चोरो को भय नहीं है। उन्होंने कहा कि जब आज इसकी शिकायत जवा थाने में की गई तो  घटना स्थल पर पहुचे अधिकारी का कहना है कि चोरी तो नही हुई, तो फिर परेशानी किस बात की। 

तो क्या जवा पुलिस चाहती है कि चोरी हो तभी चोरो पर कार्यवाही कागजो पर हो। वही कुछ व्यपारियो का कहना है कि जवा थाना क्षेत्र में जब भी जाओ जवा पुलिस नामजद रिपोर्ट नही लिखती,और उल्टा पुल्टा समझाकर वापिस कर देती है,

इसके पहले भी चोरी हुई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया है और चोर का नाम भी बताया गया था लेकिन आज तक कार्यवाही नही की गई। इतना ही नही जब जवा थाना में बीट प्रभारी से चोरो को पकड़ने की बात कही जाती है  तो उनका कहना होता है कि उन्हें पकड़ने के लिये आप 5 से 6 लड़के रात्रि में दे तभी कार्यबाही की जाएगी।

अब सवाल यही उठ रहा है कि क्या व्यापारी सही कह रहे या गलत,यदि सही कह रहे है  तो लोगो का कहना है यदि हम लोगो को ही चोरो को पकड़ना है तो पुलिस किस लिए है।

आज पूरे जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत में चोरो के हौसले बुलंद है जिसमे जवा पुलिस के बीट प्रभारी कल्याण पांडे द्वारा न ही चोरो को पकड़ने में रुचि दिखा रहे है  न ही थाने में बैठकर लोगो के कार्य करने में रुचि,उन्हें तो बस लोगो से पैसा ऐंठने की आदत है।

        जहा पर जवा थाना प्रभारी  का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा कि सभी चोरी के मामले को ध्यान में रखते हुए चोरो को पकड़ने में कार्य किया जाय, ताकि  लोगो और व्यपारियो में पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा बना रहे ,और थाने में बैठे संबंधित लोगो पर भी ध्यान दिया जाय।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा