धरना प्रदर्शन कर स्वयं सहायता समूह पर आंगनबाड़ियों ने लगाया धांधली का आरोप
कौशांबी(स्वतंत्र प्रयाग)जनपद मुख्यालय मंझनपुर में महिला आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं ने धरना प्रदर्शन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है आंगनबाड़ियों का कहना है कि स्वयं सहायता समूह द्वारा ड्राई फ्रूट राशन वितरण किया जा रहा है और राशन वितरण में स्वयं सहायता समूह के जिम्मेदार धांधली कर रहे हैं जिससे योजना का लाभ जिम्मेदारों को नहीं मिल रहा है धरना प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने कहा कि स्वयं सहायता समूह द्वारा मनमानी एवं बंदरबांट पर रोक लगाई जाए जिससे लाभार्थियों को उनका अधिकार मिल सके ।
धरना प्रदर्शन कर रही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों सहायिकाओं ने तमाम मुद्दों पर मांग उठाई है ड्यूटी के दौरान दो आंगनबाड़ियों की कोरोना के चलते मौत हो गई है पीड़ित परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग संघ ने किया है आंगनवाड़ी केंद्रों के भवन किराया बीते कई वर्षों से नहीं मिल सका है जिसे समय पर दिए जाने की मांग संघ ने किया है तमाम बिंदुओं को लेकर आंगनवाड़ी संघ ने धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है इस मौके पर संघ की जिला अध्यक्ष माया सिंह सुषमा सिंह संजना दीक्षित रेनू प्रजापति रेखा दीपमाला सहित तमाम आंगनवाडी कार्यकत्रिया सहायिकाए मौजूद रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें