पुलिस अधीक्षक ने पैदल गस्त कर नाइट कर्फ्यू का लिया जायजा

 

उत्तम शुक्ला

 चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग) बीते मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय के साथ थाना कोतवाली कर्वी अंतर्गत काली देवी चौराहा से ट्रैफिक चौराहा तक पैदल गस्त किया गया। लोगों से नाइट कर्फ्यू के पालन करने हेतु अपील की गई। इस दौरान जो दुकानें खुली पायी गयी उन्हें बंद कराया गया। सभी से अपील की गई कि नाईट कर्फ़्यू के नियमों का पालन करें, जिससे कोरोना महामारी से सभी का बचाव हो सके। तत्पश्चात ट्राफिक चौराहे पर वाहनों की चेकिंग करवाई गई। जिसमें प्रमुख रूप से चार पहिया वाहनों में काली फिल्म, दो पहिया वाहनों में बिना हेलमेट, बिना मास्क के व्यक्तियों की चेकिंग कर उनके चालान किये गये।

            इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी वीरेंद्र त्रिपाठी, पीआरओ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, प्रभारी यातायात घनश्याम पांडेय, उपनिरीक्षक यातायात योगेश कुमार यादव तथा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में