आठ माह से शासन-प्रशासन से लगाता रहा गुहार, फिर भी हो गयी बेटी की हत्या

कोतवाली पुलिस की गंभीर लापरवाही,वादी ने लगाया प्राईवेट डाक्टर पर गंभीर आरोप

गोण्डा (स्वतंत्र प्रयाग)लगभग आठ माह पहले से एसपी से लेकर मुख्यमत्री पोर्टल तक पीड़ित बाप गोहार लगाता रा कि कोई हमारी बेटी को बचा लो, वरना विपक्षी उसकी हत्या कर देंगे, परन्तु पी़िड़त को न सिर्फ कोतवाली देहात से भगाया गया बल्कि उल्टे मुकदमें में फंसा देने की धमकी तक कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दी गयी। नतीजन गत 18 जून दिन शुक्रवार को पीड़ित राममूरत की बेटी को मारा-पीटा गया, इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी और 22 जून दिन मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोतवाली देहात पुलिस ने अन्र्तगत धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया। प्राप्त समाचार के अनुसार राममूरत निवासी मधईपुर थाना कोतवाली देहात गोण्डा से उनके साढू संतोष कुमार पुत्र कृष्ण नरायण निवासी पिढ़ैैइया भगहर बुलन्द थाना कोतवाली देहात ने 8 बीघा 3 विस्वा जमीन नशा कराकर एवं बहला-फुसला कर बैनामा करा लिया था और इसकेे बदले में राममूरत की लड़की निशा की शादी करानेे एवं राममूरत का घर बनवाने का वादा किया था। बैनामे के बाद दाखिल खारिज मंे कोई परेशानी न आवे इसलिये संतोष कुमार ने अपने साढू को 3 महीने तक अपने घर में रखा। तत्पश्चात् भगा दिया और लड़की निशा को बहला-फुसला कर अपने पास रखे रहे। राममूरत ने 3 नवम्बर 2020 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा एंवं जन सुनवाई पोर्टल पर वं पुनः 21 नवम्बर 2020 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा से जरिए प्रार्थना-पत्र गुहार लगाई जिसमे साफ-साफ आशंका जताया गया कि हमारी बेटी निशा को दबाव मे लेकर अपने पक्ष में बयान करवा रहे हैं और भविष्य में मेरी बेटी की हत्या हो सकती है, परन्त पुलिस ने एक न सुनी और देहात कोतवाली से डांटं कर भगा दिया। साथ में उल्टा मुकदमें में फसंाने की धमकी तक दे दिया। जन सुनवाई का निस्तारण भी निशा के बयान के आधार पर पुलिस ने कर दियां। नतीजन विपक्षियों के हौसले बुलन्द हो गए और शादी में खर्च से बचने की नियत से निशा को उसके मौसा संतोष ने मारा-पीटा जिससे इलाज के दौरान उंसकी मृत्यु हो गयी। बतौर वादी मुकदमा मृत्यु के उपरान्त निशा की लाश लावारिस अवस्था मे छो़ड़कर उसके मौसा व अन्य घर वाले फरार हो गए। मामले पर विवेचक केदार राम से उनके मोबाइल नम्बर 9838011635 पर जब बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अभी तक न कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही गिरफ्तारी का प्रयास किया गया है। अभी मात्र साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं। बाकी विवेचना की सारी बातें हम नही बता सकते।

मृतका के पिता रामरमूूूूरत ने 26 जून दिन शनिवार को एसपी को दिए प्रार्थना-पत्र में मेडिसिन हास्पिटल के डा0 इरफान पर गंभीर आरोप लगाये है। अपने प्रार्थना-पत्र में रामसूरत ने बताया कि जिला अपतल से पहले मेडिसिन हास्पिटल में डा0 इरफान ने निशा का इलाज किया जहां पर डाक्टर ने एनिमिया, पीलिया जैसे रोग का इलाज कर रिपोर्ट तैयार कर विपक्षियो से मिलीभगत करके उन्हे बचाने की कोशिश की है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर में चोट की पुष्टि हुई है। जहां एक ओर वादी मुकदमा राममूरत ने डा0 इरफान पर अपराधियों का साथ दने के लिए कार्यवाही की मांग पुलिस अधीक्षक गोण्डा से की है। वहीं डा0 इरफान से मुलाकात के दौरान उन्होने बताया कि उनके यहां निशा 17 जून दिन गुरूवार की रात 8 बजकर 16 मिनट पर भर्ती हुई। इस दौरान उनके पास डा0 महमूद की जांच रिपोर्ट थी उसी आधार पर मने उपचार शुरू किया। उनके पास मौजदूा रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन 2, टीएलसी 28410 जो काफी बढ़ा हुआ था, प्लेटलेेटस 25000 था, पीलिया 5 से उपर था जो काफी बढ़ा हुआ था फिर भी डा0 इरफान का कहना है कि मरीज स्वयं उठकर गया था। मैने 18 जून को हायर सेंटर के लिए रिफर किया।

2ः-पीड़ि़ता को मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे दरोगा

गोंडा 30 जून। थाना नवाबगंज के उपनिरीक्षक हरिद्वार तिवारी पर किरन शुक्ला पत्नी इन्द्र कुमार शुक्ला निवासिनी गोमतीनगर लखनऊ ने पक्षपात करके विपक्षियों से मिलीभगत कर धमकाने व मुकदमे में फंसाने का आरोप व आईआरजीएस पर शिकायत के दौरान लगाया है। किरन शुक्ला के लड़के अभिनव की शादी अनीता पाण्डेय पु.त्री ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी ग्राम चैखड़िया थाना नवाबगंज जिला गोण्डा के साथ 19 अप्रैल 2019 को हुई थी। बतौर किरन उनकी बहू अपने भाई के साथ मायके चली गयी। विदाई के लिए बार-बार कहने पर मायके वाले टालते रहे और अचानक 13 मई 2021 को विदाई न करवाने का आरोप लगाते हुए पंजीकृत डाक से पत्र किरन शुक्ला को मिला। थाने पर बुलाने पर 25/5/2021 व 10/6/2021 को अपने लड़के के साथ थाने गई जहां पर दरोगा जी द्वारा दहेज का दबाव व सुलह करने का दबाव बनाया गया। विपक्षीगण ओमप्रकाश, विनय शैलकुमारी आदि ने प्रार्थिनी को धमकाना शुरू कर दिया और बाद में फोन पर भी धमकाया। दिनांक 24/6/2021 को प्रार्थिनी को मायके वाले समय रात 8 बजे मंहगूपुर मोड़़ के पास ओमप्रकाश, विनय, शैलकुमारी, राधा देवी व एक अज्ञात ने प्रार्थिनी को मारा-पीटा, गाली दिया व अभद्र व्यवहार किया। प्रार्थिनी बेहोश हो गयी उसे लखनऊ रिफर किया गया। होश में आने पर किरन ने आईआरजीएस पर शिकायत किया परन्तु उपनिरीक्षक हरिद्वार प्रार्थिनी के प्रार्थना-पत्र पर कार्यवाही करने के बजाय उल्टे किरन को ही मुकदमें में फंसाने की धमकी दे रहे हैं।


4ः-भाजपा की बैठक संपन्न

फोटो नम्बर 3 सहित-

इटियाथोक (गोंडा) 30 जून। जनपद के इटियाथोक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में गत मंगलवार को भाजपा संगठन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एमएलसी गोंडा प्रभारी अश्वनी सिंह रहे। श्री सिंह ने भाजपा संगठन को मजबूत करने पर विशेष बल दिया एवं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने हेतु सरकार की जो भी योजनाएं चलाई गई उनके बारे में आम जनमानस को अवगत कराना, जिससे सरकार की छवि आम जनमानस के बीच में अच्छी जाए। सरकार के द्वारा आम जनमानस के लिए कई योजनाएं संचालित की गई वही करोना कॉल में सूबे की सरकार ने काफी अच्छा काम किया है कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती हैं। कार्यकर्ता पार्टी और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमें एक कार्यकर्ता उच्च पदो तक पहुंच सकता है अधिकतर पार्टियां घराना पार्टियों के नाम से मशहूर है। सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं का सम्मान यदि किसी पार्टी में है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही मे है इसलिए आप लोग अभी से संगठन को मजबूत करने पर जुट जाएं जहां पर भी जो भी कमियां हैं उन्हें शीघ्र दूर करें क्योंकि भाजपा का संगठन का मूल मंत्र है बूथ जीतो चुनाव जीतों। इस अवसर पर पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी अपनी बात को रखा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा,महेश नारायण तिवारी डॉक्टर ओपी मिश्र राजा बाबू गुप्ता जसवंतलाल सोनकर, विष्णु प्रताप नारायण , कक्कू सिंह कपिलेश्वर शुक्ल, अजय राठोर वैभव रस्तोगी, रवि तिवारी, संजय सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में