मऊ में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी वर्ग हुआ हलाकान

 

                  मऊ/चित्रकूट(स्वतंत्र प्रयाग) चित्रकूट जनपद के तहसील मऊ में हो रहे आए दिन छोटी मोटी चोरियों से व्यापारी वर्ग तंग आ चुका है। घूम घूम कर कबाड़ बीनने का काम कर रहे लोग जिनमें बच्चे भी शामिल हैं उक्त चोरियों में संलिप्त हैं। यही लोग रात में एवं सुबह दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते हैं। इस बाबत मऊ व्यापार मंडल के नेता शारदा अग्रहरि द्वारा मऊ कोतवाली में एक लिखित शिकायती पत्र दिया गया। जिसमें बताया गया कि इन चोरियों में मऊ में जितने लोग कबाड़ खरीदने व बेचने का काम करते हैं उन लोगों की संलिप्तता है। मऊ बस स्टैंड मे स्थित शारदा अग्रहरि की मिष्ठान की दुकान से लगातार तीन बार बनवाए गए डस्टबिन टिन की चद्दर चोरी जा चुकी है। चोरी गए उक्त डस्टबिन की कीमत लगभग 12 सौ रुपए है। दुकान से तीन बार कबाड़ बिनने वाले लोग उक्त डस्टबिन चोरी कर चुके हैं।

                        फिलहाल इस बावत मऊ कोतवाल गुलाब त्रिपाठी से पूछने पर बताया गया उक्त छोटी-मोटी चोरियों की शिकायत संज्ञान में ले ली गई हैं। जल्द ही उक्त मामले पर कार्यवाही कर व्यापारी वर्ग की शिकायत दूर कर दी जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में