जीएसटी के दायरे में लाया जाए पेट्रोल-डीजल, सपा व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम मंझनपुर को सौंपा ज्ञापन
कौशांबी(स्वतंत्र प्रयाग) केंद्र सरकार द्वारा चार वर्ष पूर्व आज के दिन ही पूरे देश में जीएसटी लागू की गई थी। जीएसटी लागू होने से व्यापारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके विरोध में बुधवार को सपा व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष संतोष केशरवानी की अगुवाई में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में एसडीएम सदर राजेश चंद्रा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के हवाले से जिलाध्यक्ष संतोष केशरवानी ने बताया कि इस विसंगति पूर्ण जीएसटी के चलते ही एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने मांग किया कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। जीएसटी में सुधार करते हुए इसे व्यापारियों के हित में सरल बनाया जाए। ताकि व्यापारी आसानी से व्यापार कर सकें। इस दौरान मो0 नसीम, जगदीश गुप्ता, विजय पटेल, राजू वर्मा, सत्यप्रकाश केशरवानी, लवकुश मौर्य, विपिन मौर्य, मो0 रिजवान, कमलेश साहू आदि शामिल रहे।
.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें