शांतिभंग में पांच का चालान
शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग) शंकरगढ़ पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पांच लोगों का चालान किया है। एसओ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि शरद तिवारी पुत्र रामलखन तिवारी (हरखोरिया कला, शंकरगढ़), दिवाकर कोल पुत्र हरीलाल कोल (रानीगंज, शंकरगढ़), नीरज कोल पुत्र संतोष कोल (रानीगंज), मुकेश पुत्र बाबादीन (नारीबारी) और सद्दाम सिद्दीकी (नारीबारी) के खिलाफ शांतिभंग की कार्यवाही की गई है।बताया कि इन सभी को एसआई अरविंद कुमार, चौकी प्रभारी नारीबारी मनीष कुमार त्रिपाठी, धनंजय त्रिपाठी, अर्जुन यादव, विपिन सिंह आदि अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें