ग्राम पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की तिथियां हुई घोषित
5 जून को नामांकन 12 जून को होगा मतदान
कोरांव, प्रयागराज: (स्वतंत्र प्रयाग) कोरम से अधूरे गांवों में सदस्यों के निर्वाचन की तिथियां निर्वाचन विभाग के द्वारा घोषित कर दी गई हैं। जिसके क्रम में 5 जून को ही नामांकन व नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी 7 जून को नाम वापसी तथा 12 जून को मतदान संपन्न होगा। मतदान स्थल सभी ग्राम पंचायतों में निर्धारित किए जाएंगे। नामांकन पत्र विकासखंड मुख्यालय कोरांव पर जमा किए जाएंगे विकासखंड मुख्यालय पर ही नाम वापसी भी की जाएगी। मतगणना स्थल कोरांव बाजार में स्थित गोपाल विद्यालय इंग्लिश मीडियम स्कूल को बनाया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी कोरांव विनोद कुमार ने बताया कि नियत तिथियों पर संबंधित ग्राम पंचायतों के उम्मीदवार अपना नामांकन करें जिससे निर्धारित तिथियों के अनुसार चुनाव मतदान संपन्न कराया जा सके। ज्ञातव्य हो कि कोरांव के कुल 115 ग्राम पंचायतों में 40 ग्राम पंचायतों में कोरम पूर्ण है। जिन गांवों के ग्राम प्रधान शपथ ले चुके हैं। बाकी बची हुई 75 ग्राम पंचायतों में सदस्यों का निर्वाचन होना है। कोरांव में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के किसी भी पद पर चुनाव नहीं होना है। सिर्फ सदस्यों के निर्वाचन बाकी हैं। जिनके चुनाव के लिए 12 जून को मतदान की तिथि नियत की गई है। जिसके बाद बची हुई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी शपथ ले सकेंगे और गांवों के विकास की चाबी सौंपी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें