पंचबन्धु कॉमन सर्विस सेन्टर पर बच्चों ने किया योग
शंकरगढ़/प्रयागराज (स्वतंत्र प्रयाग)इसी तरह पंचबन्धु कॉमन सर्विस सेन्टर पर कोरोना गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए बच्चो के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग दिवस मनाया। पंचबन्धु कॉमन सर्विस सेन्टर के केन्द्र प्रबंधक संदीप सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया योग को इसलिए मानती है कि योग में रोगों से बचने की असीम क्षमता है। योग न सिर्फ शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि हमें मानसिक रूप से भी स्वस्थ बनाता है। कहा कि योग को हमें दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है।
संदीप सिंह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह सवेरे योग कर जहां एक ओर योग दिवस मनाया। वहीं दूसरी ओर लोगों को स्वस्थ रहने की हिदायत दी। उनका मानना है कि इस महामारी के समय योग करना न केवल शरीर के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे एक आंतरिक ऊर्जा का संचरण होता है, जिसके जरिए हम मानसिक रूप से भी कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। ब्लॉक शंकरगढ़ के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अपने घरों एवं सार्वजनिक पार्कों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए योग पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें