सपाइयों ने कई गांव में लगाया चौपाल, गरीबी नही गरीबों

 


कौशांबी(स्वतंत्र प्रयाग) समाजवादी पार्टी के नेताओ ने गुरुवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में चौपाल लगाकर सपा की नीतियों को बताया । पार्टी के नेताओ ने सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गिरधरपुर , नौढिया व करेंटी आदि गांव में चौपाल लगाकर सपा की नीतियों को बताया कार्यक्रम में मौजूद सपा के वरिष्ठ नेता आनन्द मोहन सिंह पटेल ने सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम में मौजूद लोगो को सपा कार्यकाल में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्यो को गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही से कार्य कर रही है मंहगाई चरम पर है किसान , नौजवान परेशान है भाजपा का नारा था कि गरीबी मिटायेंगे लेकिन गरीबी नही गरीबो को मिटाने का काम किया जा रहा है ।श्री पटेल ने भाजपा पर तीखे वार करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है । इस दौरान आनन्द मोहन सिंह पटेल , लवकुश पटेल , रणविजय पटेल , देवमणि पाल , रामसिंह , पिंटू पासी , दयाशंकर प्रजापति , विनोद प्रजापति , जितेंद्र सिंह , दिलीप कुमार , शिवप्रकाश , रामनरेश पाल , अजीत कुमार , गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में