महान धावक मिल्खा सिंह के शीघ्र स्वास्थ्य होने की अरदास: पतविंदर सिंह

 


नैनी,प्रयागराज(स्वतंत्र प्रयाग): नैनी गुरुद्वारा संगत द्वारा उड़न सिख पद्मश्री मिल्खा सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान निर्मल कौर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए समूह संगत ने वाहे गुरु के चरणों में गुरुद्वारा प्रांगण में एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित होकर अरदास कीl

 जैसा की ज्ञात है भारत के महान धावक मिल्खा सिंह को ऑक्सीजन लेवल कम होने के बाद चंडीगढ़ के अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया हैl समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने गलत अफवाह फैलाने वालों से आग्रह किया है कि मिल्खा सिंह के सम्मान का ख्याल रखेंl 

संगत रूप में उपस्थित श्रद्धालुओं में ज्ञानी सतविंदर सिंह,जेएस चावला,हरमन जी सिंह,सुरेंद्र सिंह,चरनजीत सिंह,सरदार पतविंदर सिंह,हरजीत सिंह ढींगरा,परमिंदर सिंह उर्फ बंटी, सतनाम सिंह सहित सभी श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ जोड़कर बड़ी ही श्रद्धा भाव से वाहे गुरु के चरणों में मिल्खा सिंह वा उनकी धर्मपत्नी निर्मल कौर के शीघ्र स्वास्थ्य की अरदास की गईl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा