बालकमऊ कोटेदार प्रति कार्ड पांच किलो कम दे रहा राशन, ग्रामीणों ने मुख्यालय पहुंच डीएम से दर्ज कराई शिकायत

 


कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) सिराथू तहसील क्षेत्र के बालकमऊ का कोटेदार राशन वितरण में जमकर घटतौली करता है। यह कोई और नहीं बल्कि गांव के लोगों का कहना है। बुधवार को मुख्यालय पहुंच ग्रामीण कोटेदार की कार्यप्रणाली के बारे में डीएम से कह सुनाई। बकायदा ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग भी की। 

 बालकमऊ से सुमित्रा देवी, कलावती, सोनिया, फूलमती, राजरानी, सुशीला देवी, सविता देवी, सरिता, राम संवारी, विमला देवी सहित दो दर्जन से अधिक आए लोगों ने डीएम को बताया कि कोटेदार का जेठ दबंग किस्म का व्यक्ति है और वहीं कोटे का संचालन करता है। जो प्रति कार्ड पांच किलो कम राशन तो देता ही है। साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक की रकम भी वसूल करता है। विरोध करने पर गाली-गलौज करता है। अगले महीने से राशन न देने की धमकी भी देता है। डीएम ने ग्रामीणों को कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा