पहाड़ापुर ग्राम सभा में सफाईकर्मी की नियुक्ति न होने से गंदगी का लगा अंबार
जगह जगह कूड़े कचरे से संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना
हलधरमऊ/गोण्डा (स्वतंत्र प्रयाग) गांवों में स्वच्छ भारत मिशन की हवा निकल गयी है। शासन- प्रशासन चाहे जो भी दावे कर ले,लेकिन गांव में नालियां अभी भी चोक हैं और जगह जगह कूड़े कचरे गंदगी की भरमार है। यह देखना हो तो आईये कर्नलगंज-कटरा रोड से सटे ग्राम पंचायत पहाडापुर में, जहां गंदगी से सांस लेना मुश्किल होने के साथ ही मच्छरों की समस्या भी ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं।वहीं बजबजाती नालियों से संक्रामक रोगों का खतरा बना हुआ है। जिम्मेदारों द्वारा साफ सफाई के नाम पर कागजों में लाखों खर्चने के बाद भी समस्या यथावत है। ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी के न आने से गांव की नालियां गंदगी से पटी पड़ी है।बरसात का मौसम है गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है जिससे हर पल बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं इसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। सरकार कहती है स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई कर्मचारी की तैनाती किया किंतु लापरवाही के चलते गंदगी दूर नहीं हो पा रही है। जबकि इस समस्या को संज्ञान में लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के ब्लॉक मन्त्री अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में विगत कुछ महीनें पहले उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र भी दिया गया था जिसमें उन्होंने डीपीआरओ/एडीओ पंचायत को मामले के निस्तारण के आदेश दिए थे। उसके बावजूद भी आज तक किसी ने सुधि नहीं ली और गांव में सफाईकर्मी की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
शिकायतकर्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया इस समय हो रही बरसात के कारण गांव में सड़कों पर पानी व गन्दगी का अम्बार लग चुका है जिससे अनेको बीमारियां जन्म ले सकती हैं।उन्होनें बताया कि यदि इस समस्या का शीघ्र निस्तारण नहीं होता है तो अधिकारियों के सुस्त रवैये के खिलाफ अब ग्रामवासी विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन करने को विवश होंगे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें