कोतवाली मऊ में व्यापारियों एवं आबकारी सेल्समैनों साथ बैठक सम्पन्न
मऊ,चित्रकूट (स्वतंत्र प्रयाग)कोतवाली मऊ में कोविड 19 महामारी को लेकर एक आवश्यक बैठक व्यापारियों एवं आबकारी सेल्स मैनो के साथ की गयी। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन को पालन करने हेतु व्यापारियों को जागरूक किया गया। शासन की गाइड लाइन का अनुपालन सही तरीके से सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के द्वारा कहा गया कि सभी व्यापारी बंधु अपनी-अपनी दुकानों पर 2 गज की दूरी का एक एक गोला अवश्य बनाएं। अपने-अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले ग्राहकों को जागरूक करते हुए मास्क लगाने की प्रतिबद्धता बतायें। बिना मास्क के कोई ग्राहक आता है तो उसको कोई भी सामान विक्रय न किया जाय। व्यापारियों से अपील किया गया कि सभी व्यापारी जागरूक प्रहरी की तरह अपना- अपना सहयोग प्रदान करें। कोतवाली प्रभारी अपराध बृजेश यादव के द्वारा कहा गया कि सभी व्यापारी जन सहयोग करते हुए शासन के द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए नियमानुसार समयबद्ध तरीके से अपनी-अपनी दुकानों को खोलें एवं बंद करें। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना बने।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें