धमावा में आयोजित की गई बसपा की एक दिवसीय समीक्षा बैठक

 

कौशाम्बी(स्वतंत्र प्रयाग)बहुजन समाज पार्टी के नेताओ की सेक्टर स्तरीय एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन सिराथू विधानसभा क्षेत्र के धमावा सेक्टर में रविवार को किया गया । विधानसभा आम चुनाव 2022 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी कमर कसते हुए सेक्टर कमेटी की समीक्षा मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी व जिलाध्यक्ष मा. संतोष गौतम की उपस्थिति में आयोजित की गई ।

बैठक में उपस्थित बसपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी पार्टियों की लड़ाई बहुजन समाज पार्टी से है अन्य दल बसपा को बदनाम कर पार्टी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ खड़यंत्र रचने का काम विपक्षी पार्टियां कर रही हैं । सन्तोष गौतम ने आगे कहा कि पार्टी का सबसे महत्वपूर्ण पदाधिकारी बूथ और सेक्टर के होते हैं । इन कमेटियों की समीक्षा करते समय सक्रिय और कैडर के लोगों को पदाधिकारी बनाया जाएगा । समीक्षा बैठक में मुख्य रूप में सेक्टर प्रभारी बच्चन पाल , जिला अध्यक्ष संतोष गौतम , नन्हे पासी , सिद्दीक हसन उर्फ अम्बर नेता , तुलसी राम सरोज, जितेंद्र कुमार सरोज ,रमेश गौतम , रामप्रसाद भारतीया ,रामधनी सरोज , गोपी सोनकर, सतीश कुमार, डॉ वीरेंद्र गौतम , रमेश पासी , शिव गणेश पासी सहित दर्जनों पार्टी नेता मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा