भैसहाई जंगल मे मिली अधेड़ की लाश, लूटपाट कर हत्या करने का आरोप

 

 यमुनापार, प्रयागराज :( स्वतंत्र प्रयाग): शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भैसहाई जंगल में मिली अधेड़ की लाश परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, स्थानीय पुलिस जांच में जुटी। बता दें कि आज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के भैंस हाई जंगल में एक अधेड़ की लाश मिलने से पुलिस विभाग के साथ-साथ आस-पास के गांव में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी के मुताबिक 112नंबर पुलिस द्वारा सूचना मिली की भैसाहाई रोड से 50 मीटर अंदर एक नाले में 50 वर्ष व्यक्ति की लाश पड़ी है लाँश देखने से प्रतीत हो रहा है कि लाश तीन-चार दिन पहले की है वह उसका सर कीड़ों ने खा लिया है। उसी दरमियान व्यक्ति को ढूंढते हुए कुछ लोग आए उन्होंने उसकी शिनाख्त की बताया गया कि मृतक व्यक्ति का नाम डूब्बर निषाद पुत्र स्वा०राजा राम निवासी ग्राम मोहम्मदपुर थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी का है। मौजूद परिवार जनों ने बताया कि मृतक मिर्ची का व्यापार करता था वह साइकिल से 15 जून को अपने पड़ोस के लड़के के साथ साइकल द्वारा शंकरगढ़ क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में व्यापार करने आया था। साथ ही यह भी बताया गया कि मौजूद जो पड़ोसी साथ में आया था वह वापस घर पहुंच गया और कह रहा था कि उनका मिर्ची अभी खत्म नहीं हुआ है।



बेच के वापस आएंगे। परंतु आज तक वापस नहीं आए इसके खोजबीन के लिए हम लोग भी निकले थे। हम लोगों को आशंका है कि किसी ने लूटपाट कर इनको यही मार कर फेंक दिया गया। परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक की बड़ी पुत्री का विवाह लालापुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर में हुआ है और हम सब की यही रिश्तेदारी भी है। वहीं दूसरी तरफ शंकरगढ़ पुलिस ने बाँड़ी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है। जिस पर थाना अध्यक्ष शंकरगढ़ कुलदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है।मामले की जांच की जा रही है ।मामले को जल्द से जल्द खोला जाएगा और आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी ।फिलहाल पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम के बाद ही सही तरीके से पता चल पाएगा कि हत्या कैसे हुई है फिलहाल मृतक की साइकिल वह कुछ मिर्च थैले में पास में ही बरामद की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा