टक्कर मारने वाले बाइक सवार गिरे थे सड़क पर युवक के चाचा ने की थी मदद::

 


बुधवार की शाम दिलीप पटेल को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार दो युवक बाइक समेत सड़क पर गिर कुछ दूर घिसट घायल हो गए थे। जिन्हें पास में दिलीप के चाचा वकील सिंह पटेल अपने चाय पान की दुकान में थे जिन्होंने उन बाइक सवारों को पहचान पानी और फिटकरी पिलाया था। लेकिन अंधेरा होने की वजह से टक्कर मारते नही देखे और शराब के नशे में धुत बाइक सवार युवकों ने भी टक्कर मारने की बात नहीं बताए। सुबह भतीजे दिलीप की शव मिलने के बाद नजारा समझ गए और एक नामजद करते हुए दो अज्ञात खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया। तीनो एक ही बाइक पर सवार थे। तीनो युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के उभारी गांव के रहने वाले हैं।


 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में

अंडरलोड ट्रक को सीज कर राजस्व की कर रहे है पूर्ति ओवरलोड अवैध खनन को दे रहे बढ़ावा