कैबिनेट मंत्री व महापौर ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण

 

नैनी,प्रयागराज:(स्वतंत्र प्रयाग):  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत समूचे प्रदेश में गली और सड़क निर्माण का कार्य जोरो पर चल रहा है। जिसके तहत नैनी में भी कई मोहल्लों में गलियों का निर्माण कराया गया है। शुक्रवार को नैनी के काजीपुर और आनन्द नगर मोहल्ले में  इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया।


शुक्रवार को नैनी के काजीपुर मोहल्ले और आनन्द नगर मोहल्ले में इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण करने के लिए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी और महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंची। जहां उन्होंने काजीपुर में गली का लोकार्पण किया। इसके साथ ही स्थानीय लोगो की समस्याओं को भी सुना।

 महापौर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि नैनी के कई ऐसे मोहल्ले है जहां बरसात के दौरान नालियां और सीवर लाइन जाम होने के कारण गलियों में पानी भर जाता है साथ ही लोगो के घरों में पानी भर जाने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके तहत नगर निगम ने एक प्लान तैयार किया है। उस प्लान के शुरू होने के बाद नैनी के लोगो की जलभराव की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी और उन्हें इस समस्या से निज़ात मिल जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में