कोरोना महामारी पर संपूर्ण वैक्सीनेशन हर भारतीय नागरिक का अधिकार- रामकिशुन पटेल

 


जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेसियों ने लगाए सरकार विरोधी नारे

कौशाम्बी (स्वतंत्र प्रयाग) पूरे भारत में सभी नागरिकों का यह अधिकार है कि उन्हें करोना वैक्सीन मिले। सरकार को इसके लिए तत्काल प्रबंध करनी चाहिए सरकार की यह चूक रहे कि वह पहले अपने देश के लोगों को वैक्सीन लगवाने की जगह बड़ी संख्या में व्यक्तियों को विदेशों में भेज दिया। जिसके चलते अब देश में वैक्सीन की शॉर्टेज हो गई है सरकार को अपनी जिम्मेदारी का पूरा निर्वहन करते हुए लोगों को वैक्सीन लगवाने की प्रबंध करना चाहिए। उक्त बातें उत्तर प्रदेश व जिला प्रभारी रामकिशुन पटेल ने जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कही। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष राम सजीवन निर्मल रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी ने किया।


कार्यक्रम को प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे सत्यार्थी, बरसातीलाल पंडा, मिसबाहउल एन, एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद, आशीष कुमार मिश्र पप्पू, रजनीश पांडे, तमजीद अहमद ने बैठक को संबोधित किया इस मौके पर सभी ने एक स्वर में भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीन दिलाए जाने की मांग उठाई। फ्त वैक्सीनेशन दिलवाने हेतु जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से प्रदेश सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष इज़हार अब्बास, फैसल अली, देव सोनकर, मथुरा दुबे, एजाज़ अब्बास, नर्मदा प्रसाद, आबिदा बेगम, छितानी दिवाकर, भारत गौतम, नसरुल हसन, उमाकांत तिवारी, युवराज सिंह उर्फ बावली सिंह, वसीम अहमद, गुलाम मोहम्मद, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुरा छात्र एवं विंध्य गौरव ख्याति समारोह बड़े शानोशौकत से हुआ सम्पन्न

प्रयागराज में युवक की जघन्य हत्या कर शव को शिव मंदिर के समीप फेंका , पुलिस ने शव को लिया अपने कब्जे में