वृक्षारोपण व फल वितरित कर विधायक सिराथू ने मनाया मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन
सी० एच० सी० परिसर कड़ा में किया वृक्षारोपण ,बांटे फल
लखनऊ (स्वतंत्र प्रयाग)उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस पर सिराथू विधायक शीतला पटेल ने सी० एच० सी० अस्पताल कड़ा में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन वृक्षारोपण व मरीजो के बीच फल वितरित कर मनाया ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय विधायक ने मरीजों के बीच फल वितरित किया..
विश्व पर्यावरण दिवस व उत्तर प्रदेश के मुखिया आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के जन्मदिवस के संयुक्त अवसर पर सी० एच० सी० परिसर सिराथू में वृक्षारोपण किया विधायक सिराथू ने इस मौके पर पीपल , पाकड़ , आम आदि के पौधे लगाए ।
इस दौरान परिसर के अंदर ही विगत वर्षों में लगाए गए बड़े हुए पौधों का भी निरीक्षण किया ।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष कमलेश निषाद , केंद्र प्रभारी नीरज सिंह , एस० पी० त्रिपाठी , अमन पटेल , नन्हे लाल , दिनेश मिश्र , ऋषिनन्दन साहू व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें